IAF Group Y Admit card 2021:- भारतीय वायु सेना द्वारा हाल ही में ग्रुप X और ग्रुप Y की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। बता दें कि इसके लिए आवेदन 22 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी को शाम 5 बजे हुए थे। वहीं इसकी ऑनलाइन परीक्षा 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगी।
Indian Air Force Group X, Y Recruitment 2021-
Summary-

Name Of The Organization | Indian Air Force (IAF) |
Name Of The Posts | Airmen in Group X & Y Trades |
Batch | 01/2022 |
Mode of Application | Online |
Registration Starts | 22nd January 2021 (10 AM) |
Last Date to Apply | 07th February 2021 (5 PM) |
Applicants | Unmarried Male Indian Citizens |
Selection Process | Online Exam- Document Verification-Medical Examination |
Category | Defence Jobs |
Official Website | www.airmenselection.cdac.in OR www.careerindianairforce.cdac.in |
एडमिट कार्ड-
भारतीय वायुसेना की ऑफिसियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर भर्ती परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। बतादें की एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे, एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को नहीं भेजा जायेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और पॉसवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
इंडियन एयरफोर्स ग्रुप Y भर्ती एडमिट कार्ड 2021-
गौरतलब है कि प्रदेश कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना उम्मीदवार परीक्षा नहीं दें सकते हैं। इसलिए परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंटआउट डाउनलोड करे और एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड पहचान पत्र भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है।
महत्पूर्ण तिथियां-
आयोजन | दिनांक |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अप्रैल 2021 |
परीक्षा की तिथि | 18-22 अप्रैल 2021 |
फिटनेस/मेडिकल टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
IAF Group Y Admit card 2021 प्राप्त करने के मुख्यबिंदु-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
फिर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जायेगा फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में लिखी महत्वपूर्ण जानकारियां-
परीक्षा का नाम
परीक्षा का समय
विषय के नाम
जेंडर
परीक्षा सेंटर
सेंटर कोड
उम्मीदवार का नाम
पिता जी का नाम
परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ ले जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज-
Admit Card कलर हार्डकॉपी
आवेदन फॉर्म का कलर प्रिंट आउट
दस कलर पासपोर्ट साइज फोटो (जो उम्मीदवारों ने आवेदन के दौरान दी थी)
10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका (ओरिजिनल और 4 सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी)
Download Indian Air Force Group X Admit Card 2021
चयन प्रक्रिया-
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
भारतीय वायुसेना Y समूह शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)-
ऊंचाई | 152.5 सेमी |
छाती | विस्तार की न्यूनतम सीमा: 5 सेमी |
वजन | ऊंचाई और उम्र के अनुपात में। (ATS के लिए न्यूनतम 55KG) |
दौड़ | 1.6 किलोमीटर की दौड़ (06 मिनट 30 सेकंड) |
पुशअप | 10 |
उठक बैठक | 10 |
स्क्वाट | 20 |
उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 14,600 रूपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ग्रुप-Y ट्रेड में नामांकित लोगों को प्रति माह 26,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।
Download IAF Group Y Admit card 2021